
बिजनौर। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व आर्य विद्वान जयनारायण अरुण के मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने कीमती सामान चोरी किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन श्री अरुण व उनके परिवार के बाहर होने के कारण अभी चोरी हुए सामान का सही पता नहीं लग पाया है। स्थानीय मौहल्ला गीता नगरी में वरिष्ठ, पत्रकार लेखक व आर्य विद्वान श्री जयनारायण अरुण का मकान है। मंगलवार को दिनदहाड़े शहर में सक्रिय बेखौफ चोरों ने मकान के ताले तोड़कर अंदर रखी अलमारी खंगाली और सारा सामान खुद-बुर्द कर दिया। चोरों ने लाइसेंसी बूदंक भी तोड़ दी और फरार हो गए।श्री अरुण व उनका परिवार बाहर कहीं रिश्तेदारी में गया हुआ है, जिससे चोर क्या सामान चोरी कर ले गए इसका पता उनके आने पर लग सकेगा।