
तेल अवीव, 04 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर आज यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़ कर उनकी अगुवानी की और उन्हें विश्व का महान नेता बताया। श्री मोदी इजरायल की तीन दिन की यात्रा पर अपराह्न तेल अवीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस पहली इजरायल यात्रा है। बेन गुरियन हवाई अड्डे पर विमान से उतरते ही श्री नेतान्याहू ने बहुत गर्मजोशी से श्री मोदी का हाथ थाम लिया और उनसे गले मिले। फिर दोनों नेताओं को इजरायली सेना की टुकड़ी ने सलामी दी और दोनों देशों की राष्ट्रगान की धुन बजायी। मेज़बान प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे पर ही बने एक पंडाल में श्री मोदी का स्वागत करते हुए हिन्दी में कहा इजरायल में आपका स्वागत है मेरे दोस्त। उन्होंने कहा कि वह सात साल से भारतीय प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा हम भारत से प्रेम करते हैं, आपकी संस्कृति, इतिहास, लोकतंत्र और प्रगति के लिये प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। उन्होंने भारत एवं इजरायल को स्वाभाविक मित्र बताते हुए सहयोग का नया सूत्र गढ़ा। ‘आई स्क्वायरÓ यानी भारत एवं इजरायल और ‘टी स्क्वायरÓ प्रतिभा एवं प्रौद्योगिकीÓ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दृढ़ विश्वास है कि हमारे जनजीवन के ये समीकरण हमारी साझेदारी की सफलता तय करेंगे। हमारे लोगों की प्रतिभा से हम बहुत बेहतर कर सकते हैं। श्री मोदी ने भी हिब्रू भाषा में श्री नेतन्याहू एवं इजरायली लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के समाज के बीच सदियों पुराने संबंध हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिये यह सम्मान की बात है कि वह इजरायल आने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच संबंधों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि हम साझा आर्थिक समृद्धि की साझेदारी का निर्माण करने के साथ साथ अपने समाज को आतंकवाद के खतरे से सुरक्षित रखने में भी सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने इस यात्रा के माध्यम से द्विपक्षीय साझेदारी के और मज़बूत करने का संकल्प व्यक्त किया। बाद में श्री नेतन्याहू ने श्री मोदी का अपनी सरकार के प्रमुख मंत्रियों एवं अधिकारियों से परिचय कराया।