
नई दिल्ली, 04 जुलाई। सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान करके 500 और 1,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था और 500, 2000 के नए नोट छापे थे। अब रिजर्व बैंक ने 200 रुपए के नोट छपाने का निर्देश जारी किया है। आरबीआई जल्द ही 200 रुपये के नोट को जारी कर देगा। पहले 200 रुपये का नोट के आने के सिर्फ कयास थे, लेकिन अब यह बात आरबीआई ने अधिकारिक रूप से कही है। देश में करेंसी की उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए 200 रुपए के नए नोट की प्रिंटिंग शुरू की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, 200 रुपये का यह नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसे कॉपी करना आसान नहीं होगा। सूत्रों का कहना है कि मार्केट में नकली नोट आने से रोकने के लिए हर 3- 4 साल में नोट के सिक्योरिटी फीचर बदलने की भी तैयारी है।