
नयी दिल्ली, 04 जुलाई। गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने श्री जोति को इस पद पर नियुक्ति किये जाने की आज मंजूरी दी। वह डॉ. नसीम जैदी का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल पांच जुलाई को समाप्त हो रहा है। श्री जोति छह जुलाई को कार्यभार ग्रहण करेंगे। चौंसठ वर्षीय श्री जोति ने 13 मई 2015 को चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभाला था। वह सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त होने के नाते मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किये गए हैं। वह करीब सात माह तक इस पद पर रहेंगे क्योंकि 65 वर्ष की आयु तक ही मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल रहता है। श्री जोति भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1975 बैच के गुजरात कैडर अधिकारी रहे हैं।
वह जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद उन्हें गुजरात में सतर्कता आयुक्त बनाया गया था।
वह 1999 से 2004 के दौरान कांडला पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे और सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं।
श्री जैदी 18 अप्रैल 2015 को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गए थे। अब श्री जोति को मुख्य निवार्चन आयुक्त नियुक्त किये जाने से तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद रिक्त हो गया है। अभी दूसरे चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत हैं।