
नयी दिल्ली, 04 जुलाई। अरूणाचल प्रदेश में बाढ़ राहत कार्य में तैनात भारतीय वायु सेना का एक हेलीकाप्टर आज अपराह्न लापता हो गया। हेलीकाप्टर पर तीन वायुसेना कर्मी सवार थे। वायुसेना के एक प्रवतक्ता ने यहां बताया कि उन्नत हल्के हेलीकाप्टर (धु्व) ने सुबह 1030 बजे असम के तेजपुर से उडान भरी थी। हेलीकाप्टर का अपराह्न चार बजे एअर ट्रैफिक कंट्रोल से उस समय संपर्क टूट गया जब वह अरूणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के सागली के पास था । प्रवक्ता ने बताया कि लापता हेलीकाप्टर को ढूंढने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल के एमआई -17 हेलीकाप्टर को खराब मौसम के कारण अरूणाचल प्रदेश के ही ईटानगर के निकट एक खेत में आपात स्थिति में उतारना पडा । इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू समेत आठ लोग सवार थे । सभी सुरक्षित हैं । श्री रिजिजू ने घटना के बाद ट्वीट करके यह जानकारी दी ।
घटना के बाद श्री रिजिजू ने ट्वीट करके कहा , मौसम काफी खराब है । मैं सुरक्षित हूं । भगवान और अनुभवी पायलट का शुक्रिया ।Ó उन्होंने कहा कि वायु सेना के लापता हेलीकाप्टर की तलाश में पूरा राज्य प्रशासन जुटा हुआ है ।