बिजनौर – चालक की हत्या कर कार लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार,एक फरार…

खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दिया इनाम

बिजनौर। पुलिस ने चालक की हत्या कर कार लूटने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है।
गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित पे्रस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि गत 10 जुलाई को नूरपुर थाना क्षेत्र के राजा का ताजपुर में चालक की हत्या कर कार लूट की सनसनीखेज घटना हुई थी। चालक का शव जंगल में पड़ा मिला था। घटना के खुलासे के लिए एसपी श्री शर्मा ने स्वाट प्रभारी विरेन्द्र सिंह सहित नूरपुर पुलिस को सख्त निर्देश दिए थे। पुलिस टीमों ने घटना की गहनता से तफ्तीश की और आरोपियों का पता लगाया। गुरुवार को आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दौलतपुर नहर के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि चौथा आरोपी फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विकास उर्फ विक्की पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गनरावाला थाना ठाकुरद्वारा, रवि पुत्र जबर सिंह निवासी सादनपुर थाना जसपुर उत्तराखण्ड व अजय पुत्र नरेश कुमार निवासी घनेटा फाटक थाना मीरगंज बरेली बताया जबकि फरार बदमाश का नाम सुखविन्दर पुत्र लाल सिंह निवासी जाहिदपुर टीकम थाना मुरादाबाद है। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि 10 जुलाई की रात करीब 8 बजे उन्होंने 15 सौ रुपए में फिरोज की गाड़ी नूरपुर जाने के लिए बुक की थी। योजना के अनुसार चारों बदमाश फिरोज के साथ कार में सवार होकर नूरपुर के लिए चल दिए। कार जब राजा का ताजपुर क्षेत्र से गुजर रही थी तो बदमाशों ने सुनसान जगह पर लघुशंका करने के बहाने कार रुकवा दी। बदमाशों ने फिरोज से कार से अलग हटने को कहा तो उसने मना कर दिया जिसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी और उसके शव को जंगल में फेंककर कार लूटकर फरार हो गए। बदमाश कार को लेकर ठाकुरद्वारा पहुंचे और अगले दिन मुरादाबाद में बेचने की कोशिश की, लेकिन जब ज्यादा पैसे नहीं मिले तो बदमाश कार को बेचने के लिए मेरठ थाने ले गये। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी अतुल शर्मा ने पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *