
नयी दिल्ली, 13 जुलाई। सऊदी अरब के नजरान क्षेत्र में एक मकान में भीषण आग लगने के कारण दम घुटने से 11 भारतीयों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस घटना पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने ट्वीट किया हमारे महावाणिज्य दूत नजराना के गवर्नर से लगातार संपर्क में हैं। वह मुझे घटना की निरन्तर जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेद्दाह स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी घटना के बाद नजरान जा रहे हैं। महावाणिज्य दूत मोहम्मद नूर रहमान शेख नजरान के गवर्नर प्रिंस जुलुवी बिन अब्देलाजिज बिन मुसाइद से इस घटना को लेकर लगातार संपर्क में हैं। शुरुआती जांच के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार आग दक्षिणी नजरान स्थित एक मकान में लगी है। इस घर में भारतीय और बंगलादेश के मजदूर रहते थे। घर में एक भी खिड़की नहीं थी, जिससे धुआं बाहर नहीं निकल पाया। आग लगने के बाद घर में धुआं फैल गया और मजदूरों की दम घुटने से मौत हुई है। घायलों में चार भारतीय हैं। विदेश मंत्रालय ने मृतकों की सूची जारी की है ,उसमें गौरी शंकर (बिहार), कंपालन सत्यान (केरल), बैजू राघवन तथा सिरीजीत कोट्टासेरी (केरल), मुरोकंदन कल्याण (तमिलनाडु), तेजबर खान, अतीक अहमद, वसीम अकरम (उप्र) तथा वकील अहमद, पारस कुमार सूबेदार और मोहम्मद वसीम अजीजुर्रहमान शामिल हैं। वर्ष 2015 में जारी आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब में लगभग 90 लाख विदेशी कामगार हैं जिनमें से अधिकतर दक्षिण एशिया से हैं।