चांदपुर – दुकान का शटर उठाकर लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी…

चांदपुर। शुक्रवार की दोपहर आधा दर्जन बदमाशों द्वारा मां-बेटे से दो लाख रुपये लूटे जाने की घटना का पुलिस अभी खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि शुक्रवार की रात्रि दुस्साहसी चोरों ने नगर के सर्वाधिक सुरक्षित माने जाने वाले स्टेशन रोड स्थित मोबाइल फोन की दुकान का शटर उठाकर वहां से लाखों रुपये कीमत के मोबाइल फोन व 12 हजार रुपये से अधिक की नकदी चोरी कर ली। रात्रि में 12 व 1 बजे के बीच हुई चोरी की वारदात से लोग आश्चर्य में हैं।
नगर के मुहल्ला काजी जादगान निवासी नसीम अहमद की स्टेशन रोड पर केनरा बैंक के सामने मोबाइल फोन की दुकान है। शुक्रवार की रात्रि चोरों ने 12 व 1 बजे के बीच दुकान के शटर को लोहे की रॉड से उठाकर विभिन्न कम्पनियों के अलावा चाइना के लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल फोन चोरी कर लिये। रात्रि को गश्ती पुलिस ने दुकान का शटर उठा देख इसकी सूचना दुकान स्वामी नसीम अहमद को दी। नसीम अहमद फौरन दुकान पर पहुंचे। रात्रि में ही पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोर मौके पर लोहे की रॉड, पेंचकश व एक लकड़ी का डंडा छोड़ गये हैं। जिस दुकान में चोरी की वारदात हुई, वहां से 30-35 मीटर की दूरी पर 4 बैंक व दो एटीएम लगे हुए हैं। रात्रि में 12 व 1 बजे क े बीच चोरी होने से लोग आश्चर्य में हैं क्योंकि उसी समय इंटरसिटी ट्रेन आने के कारण यात्रियों व रिक्शाओं का उधर से गुजरना लगा रहता है। व्यापारी मनोज कुमार अग्रवाल तेल वाले, नीरज चौधरी, राकेश गोला, दयाचंद वर्मा, दयानंद वर्मा आदि ने पुलिस प्रशासन से मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने तथा रात्रि में गश्त तेज किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *