
जम्मू,15 जुलाई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा(एलओसी)पर अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान ने आज गोलीबारी करके फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अपराह्न में मेंधर के बालाकोट सेक्टर में बिना उकसावे के मोर्टारों,छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में सेना का जवान मोहम्मद नसीर शहीद हो गया। वह पुंछ के निवासी थे। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने राजौरी के मंजाकोटे क्षेत्र में अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है जबकि भारतीय सेना इसका प्रभावी तरीके से जवाब दे रही हैं।