
लंदन, 15 जुलाई। स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए पांच बार की पूर्व चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स को शनिवार को एकतरफा अंदाज में 7-5, 6-0 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का महिला एकल खिताब जीत लिया। मुगुरूजा इसके साथ ही विंबलडन की नई मल्लिका बन गई। मुगुरूजा को पहले सेट में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने 37 वर्षीय वीनस को पूरी तरह धोकर रख दिया। मुगुरूजा का यह दूसरा ग्रैंड स्लेम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2016 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था।