
श्रीनगर, 15 जुलाई। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज तीन आतंकवादी मारे गये। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में दंतीवान सातूर जंगलों में सुबह सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के जवानों ने आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिलने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल जिस समय इस क्षेत्र की घेराबंदी कर रहे थे उसी समय वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें वहां छिपे तीन आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा अरिपल और त्राल में भी आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया गया है।