
जम्मू,16 जुलाई। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज अमरनाथ यात्रियों को ले जा रही राज्य सड़क परिवहन निगम (एसआरटीसी) की बस के फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसआरटीसी की बस क्रमांक जेके02वाई-0594 दोपहर के आसपास यात्रियों को लेकर अमरनाथ जा रही थी और रामबन में रामसू के समीप नचलाना के समीप एक गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 16 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 18 की हालत बहुत ही नाजुक है, जिन्हें हेलीकाप्टर के जरिए जम्मू भेजा गया है। मामूली रूप से घायल आठ लोगों को रामबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस महानिरीक्षक (जम्मू रेंज) डॉ. एसडी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई, जब बस का एक टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। बस में सवार श्रद्धालुओं में ज्यादातर बिहार और राजस्थान के थे। कोई भी यात्री लापता नहीं बताया जा रहा है।