हिंसा करने वाले गौरक्षकों पर होगी सख्त कार्रवाई – मोदी

नयी दिल्ली, 16 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। संसद के सुचारू संचालन के लिए मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर यहां संसद भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री मोदी ने गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि राज्य सरकारों को भी ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की हिदायत दी गयी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा को राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक रंग देकर देश का भला नहीं किया जा सकता। बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं को सर्वदलीय बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि देश में गोरक्षा की भावना है लेकिन इसके नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस संबंध में राज्य सरकारों को भी मशविरा दिया गया है कि गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा को लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।

मिलेनियम वोटर का स्वागत करेेंं-मोदी

नयी दिल्ली, 16 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनवरी 2018 से देश में ‘मिलेनियम वोटरÓ पर्व मनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस दिन से 21वीं सदी के जन्म लेने वाले नौजवान ‘मिलेनियम वोटरÓ बनेंगे जिनका देश को स्वागत करने के साथ उन्हें उनके कर्तव्यों एवं जि़म्मेदारियों के प्रति सचेत किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने यह आह्वान भी किया कि भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ को नौ से पंद्रह अगस्त के बीच देशभर में मनाया जाये और स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया जाये। संसद के मानसून सत्र के आरंभ होने और राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों की एक बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने 15 अगस्त 2017 से 15 अगस्त 2022 के बीच देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर विकास और सुशासन के नये संकल्प करने का भी प्रस्ताव रखा।
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *