
बिजनौर। तबीयत खराब होने के बावजूद सदर विधायक सूची चौधरी ने एम्बुलेंस से लखनऊ पहुंचकर राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में वोट डाला। इस बीच विधायक सूची चौधरी की कई बार तबीयत बिगड़ी लेकिन उनका हौसला नहीं डिगा। मालूम हो कि सदर विधायक सूची चौधरी की तबीयत खराब थी। वे लखनऊ जाने की स्थिति में नहीं थीं। उनकी हालत को देख नहीं लग रहा था कि वे लखनऊ जा पायेंगी। उन्हें डाक्टरों ने लखनऊ जाने से मना भी किया लेकिन पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा उन्हें लखनऊ जाने के लिए मजबूर कर रही थी। सूची चौधरी ने प्राइवेट एम्बुलेंस से लखनऊ जाने का निर्णय लिया। डाक्टरों ने कैनुला लगाकर उन्हें एम्बुलेंस में लखनऊ के लिए रवाना किया। सूची चौधरी ने लखनऊ पहुंचकर राष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया।