
मंडावर। गुरूवार की दोपहर यहां मेन चौराहे पर बाइक सवार दो लोगों ने रोडवेज बस के चालक के साथ मारपीट का प्रयास किया। लोगों ने बीच-बचाव करते हुए किसी तरह मामला निपटाया। बस में अनेक कांंवड़़ यात्री सवार थे। हरिद्वार जा रही मेरठ डिपो की रोडवेज बस के यहां मुख्य चौराहे पर पहुंचने पर बाइक सवार दो लोगों ने बस के आगे बाइक लगाकार बस रुकवा ली तथा बस चालक को मारपीट के इरादे से बस से खीचने का प्रयास किया। बस में सवार कांवड़ती थी आक्रामक हो गये। इसी बीच मौ. सखी अलवी सहित अनेक संभ्रांत लोग मौके पर पहुंच गये और उन्होंने बीच-बचाव कराते हुए मामला निपटाया। बताया जा रहा है कि मामला बस द्वारा साइड न देने का था। उधर, लोगों का कहना है कि जिस समय का यह मामला है उस समय मुख्य चौराहे पर कोई भी पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं था, जबकि कांवड़य़ात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए सभी मुख्य स्थानों पर पुलिस की तैनाती के प्रशासन द्वारा विशेष निर्देश दिये गये हैं।