टेलिकॉम ऑपरेटरों पर बैंकों का 6 लाख करोड़ बकाया…

नयी दिल्ली, 21 जुलाई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों और बैंकों का लगभग 6 लाख करोड़ रुपया बकाया है। संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूरसंचार उद्योग पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों और बैंकों का 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। उन्होंने बताया कि एयरटेल पर सबसे अधिक 160322 करोड़ रुपये , रिलायंस जियो पर 87425 करोड़, रिलायंस कम्युनिकेशन्स पर 73224 करोड़, वोड़ाफोन पर 70136 करोड़, आइडिया पर 68211 करोड़, टाटा पर 52390 करोड़, एयरसेल पर 29569 करोड़, एमटीएनएल पर 23820 करोड़ रुपये, बीएसएनएल पर 19630 करोड़ वीडियोकॉन पर 2936 करोड़ रुपये का कर्ज है।
इसके अलावा दूरसंचार टावर कंपनियों पर भी लगभग 22812 करोड़ रुपये का कर्ज है।
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि टेलिकॉम कंपनियों के राजस्व में कमी आ रही है। वर्ष 2016-17 पहली तिमाही में इनका राजस्व 60838 करोड़ रुपये था, जो चौथी तिमाही में कम होकर 35926 करोड़ रुपये रह गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *