कांग्रेस के 6 सदस्य लोकसभा से निलंबित, हंगामे के कारण लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित…

नयी दिल्ली, 24 जुलाई। कांग्रेस के छह सदस्यों को अशोभनीय व्यवहार के कारण पांच दिन के लिए लोकसभा से निलम्बित किए जाने को लेकर पार्टी के सदस्यों ने आज सदन में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी, दो बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही ढाई बजे जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस सदस्यों ने अपने सहयोगियों के निलम्बन को लेकर जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया, उपाध्यक्ष थम्बी दुरै ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले शून्यकाल के दौरान गोरक्षा के नाम पर पीट-पीट कर लोगों के मारे जाने के मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों ने भारी हंगामा किया था। हंगामे के बीच कुछ सदस्यों ने कागजात फाड़कर अध्यक्ष के आसन की तरफ फेंके तो अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए स्थगित कर दी। उसके बाद अपराह्न दो बजे कार्यवाही शुरू हुई तो श्रीमती महाजन ने शून्यकाल में किए गए सदस्यों के बर्ताव पर गहरा क्षोभ और चिंता जताते हुए कहा कि सदस्यों का यह आचरण सदन की मर्यादा और गरिमा के विपरीत है। श्रीमती महाजन ने कहा कि शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के छह सदस्यों गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, एम के राघवन, सुष्मिता देव, के. सुरेश और रंजीत रंजन ने अशोभनीय व्यवहार किया है और इसके लिए उन्हें सदन से पांच दिन के लिए निलम्बित किया गया है। इस पर सदस्यों ने जमकर हंगामा शुरु कर दिया जिस पर अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *