
ग्रेटर नोएडा, 24 जुलाई। लेबर सेस के चार करोड़ रुपये नहीं चुकाने पर सोमवार की शाम आम्रपाली बिल्डर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और निदेशक को दादरी के उप जिलाधिकारी ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को दादरी तहसील लेकर पहुंची और हवालात में बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन की ओर से कंपनी को बार-बार रकम जमा करने का आदेश दिया जा रहा था। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि आम्रपाली बिल्डर पर श्रमिक कल्याण के लिए लिया जाने वाला 4.29 करोड़ रुपये लेबर सेस बकाया है। नोएडा के उप श्रमायुक्त ने उन्हें यह धनराशि जमा करने का बार-बार आदेश दिया। लेकिन कंपनी ने सुनवाई नहीं की। श्रम विभाग ने राजस्व की वसूली के लिए पत्रावली भेजी थी। उस पर रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी करके दादरी के एसडीएम को वसूली का आदेश दिया गया। कंपनी के अधिकारियों ने इसके बावजूद रकम जमा नहीं की। सोमवार की शाम एसडीएम ने पुलिस के साथ नोएडा में आम्रपाली के मुख्यालय पर छापा मारा। सीईओ ऋतिक सिन्हा और निदेशक निशांत मुकुल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को हवालात में रखा गया है। अगर वह पूरी धनराशि जमा करते हैं तो रिहा कर दिया जाएगा।