
नयी दिल्ली, 24 जुलाई। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। भारत के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में श्री कोविंद को दोपहर सवा बारह बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य सभा के सभापति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री परिषद के सदस्य, विदेशी दूतावासों के प्रमुख, सांसद और शीर्ष सैन्य अधिकारी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण के बाद नये राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। इसके बाद श्री कोविंद संसद को भी संबोधित करेंगे। केन्द्रीय कक्ष में समारोह के समापन के उपरांत श्री कोविंद राष्ट्रपति भवन रवाना होंगे, जहां उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनरÓ दिया जाएगा।