मिताली राज चुनी गई आईसीसी महिला विश्व कप टीम की कप्तान…

लंदन, 24 जुलाई। भारतीय कप्तान मिताली राज भले ही अपनी टीम को आईसीसी महिला विश्व कप चैंपियन नहीं बना पाई लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को आईसीसी पैनल ने रविवार को खत्म हुए टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर चुनी गई आईसीसी महिला विश्व कप 2017 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। आईसीसी ने आज 12 सदस्यीय टीम घोषित की जिसमें सेमीफाइनल में 171 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाली आलराउंडर हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा भी शामिल हैं। इस टीम में चैंपियन इंग्लैंड की पांच, दक्षिण अफ्रीका की तीन और ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को भी जगह मिली है। हैदराबाद की 34 वर्षीय खिलाड़ी मिताली ने टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतत्व किया और 409 रन बनाए जिससे टीम 12 साल बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रही जहां उसे इंग्लैंड से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *