लखनऊ में अमित शाह का भव्य स्वागत…

लखनऊ, 29 जुलाई। लोकसभा के 2019 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर आज तीन दिवसीय दौरे पर यहां आये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह का भव्य स्वागत किया गया। देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्री शाह के स्वागत के लिये हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान करीब 20 किलोमीटर की दूरी को होर्डिंग्स, पार्टी की झंडियों और बैनरों से पाट दिया गया है। ज्यादातर होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, श्री शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र लगे हैं। होर्डिंग्स लगवाने वाले नेताओं ने भी अपने चित्र लगा रखे हैं। प्रमुख चौराहों, पार्टी के प्रदेश मुख्यालय और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को पार्टी के झंडे के रंग की झंडियां लगायी गयी हैं। हवाई अड्डे पर श्री शाह की अगुआनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, डा़ दिनेश शर्मा, स्वाति सिंह और श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई वरिष्ठ मंत्री तथा नेताओं ने की। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूती देेने के लिये श्री शाह पूरे देश का भ्रमण कर रहे हैं। 92 दिन के इस दौरे को प्रवास नाम दिया गया है। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जनता की नब्ज टटोलने में लगे हैं। इसी सिलसिले में वह आज यहां पहुंचे।पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि इस दौरान श्री शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शेष पृष्ठ 6 पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *