
लखनऊ,29 जुलाई। देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशंस में दाखिले के लिए कॉमन एडमीशन टेस्ट (कैट) – 2017 आगामी 26 नवम्बर से होगा। आईआईएम लखनऊ ने शनिवार को इसकी सूचना जारी कर दी है। परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया नौ अगस्त से शुरू होगी। समन्वयक प्रो. नीरज ने बताया कि देश भर में 140 शहर में कैट के केन्द्र बनाए जाएंगे। आवेदन के समय अभ्यर्थियों को वरीयता के हिसाब से चार शहरों के नाम देने होंगे। पंजीकरण के अन्तिम दिन के बाद ही केन्द्र आवंटित किए जाएंगे।