
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड ट्रिपल एक्स रिटर्न जेंडर केज सीरीज की अगली फिल्म ट्रिपल एक्स-4 में भी काम करेंगी। इसकी जानकारी ट्रिपल एक्स-4 के डायरेक्टर डी जे कारुची ने दी है। कारुसो ने यह भी बताया कि इस फिल्म की कहानी और शूटिंग डेट के सिलसिले में वह मीटिंग करने वाले हैं। इस पर दीपिका के एक फैन ने कारुसो से पूछा कि क्या ट्रिपल एक्स-4 में सेरेना उंगर यानी दीपिका भी होंगी। इसके जवाब में कारुसों ने लिखा, ओह यस। बता दें कि दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स रिटर्न ऑफ जेंडर केज ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया था। दीपिका की यह फिल्म भारत में दर्शकों को इंप्रेस करने में भले ही नाकाम रही, लेकिन इस फिल्म ने 308 मिलियन डॉलर से ज्यादा कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने जैकी चेन की फिल्म ‘कुंग फू योगाÓ से ज्यादा की कमाई की थी। कुंग फू योगा ने 1,632 करोड़ रुपये कमाए थे।