
नयी दिल्ली, 02 अगस्त। भारत ने चीन के इस दावे का जोरदार शब्दों में खंडन किया है कि उसने भारत-चीन- भूटान ट्राइ जंक्शन के निकट डोकलाम में तैनात अपने सैनिकों की संख्या में भारी कमी कर दी है और अब वहां केवल 40 भारतीय सैनिक तैनात हैं। सूत्रों ने साफ शब्दों में कहा है कि डोकलाम में पहले की तरह यथास्थिति बनी हुई है। भारतीय सैनिक जिस जगह पर और जितनी संख्या में तैनात थे उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि चीनी दूतावास के आज यहां जारी वक्तव्य में दावा किया गया है कि भारत ने डोकलाम में तैनात सैनिकों की संख्या में भारी कमी की है और अब वहां उसके 400 के बजाए केवल 40 सैनिक बच गये हैं।