बिजनौर – गंगा खतरे के निशान से ऊपर,सैकड़ों बीघा फसल बही…

मंडावर। गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। गंगा की तेज धार से सैकड़ों बीघा फसल पानी में बह गयी। बालावाली पुलिस चौकी में पानी भर गया। कई गांवों के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।
गंगा में जल स्तर बढ़ जाने से रावली व ब्रह्मपुरी गाव में पानी भर गया। गंगा में आयी बाढ़ से ग्राम सुक्खापुर तथा अन्य गावों के सामने भूमि का कटान हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार 150 से 200 बीघा जमीन तथा उसमें खड़ी फसल बह चुकी है। जिससे किसानों को भारी नकसान हुआ है। गंगा ग्राम मीरापुर से 50 मीटर, सीमली से 20 मीटर तथा कुंदनपुर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर बह रही है। लगातार कटान होने से इन गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गयी है। गंगा में पानी बढ़ जाने से खादर क्षेत्र के ग्राम डेबलगढ़, चौहड़वाला, राजारामपुर, कोहरपुर, मिर्जापुर, सैदपुर आदि के ग्रामीण घबराये हुए हैं। उधर शुक्रवार को 11 बजे उपजिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, तहसीलदार तथा राजस्व विभाग की टीम के साथ खादर क्षेत्र में पहुंचे तथा बाढ़ से प्रभावित लोगों से सम्पर्क किया तथा उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उनसे तटबंद बनवाये जाने की मांग की। एसडीएम ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *