
नई दिल्ली, 11 अगस्त। सरकार के मुताबिक, चीन से जारी विवाद के बीच देश की पूर्वी सरहद पर फौज के लिए अलर्ट का लेवल बढ़ा दिया गया है। भारत ने चीन से सटे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पूरे बॉर्डर पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। सरकार के मुताबिक, देश की पूर्वी सरहद पर फौज के लिए अलर्ट लेवल बढ़ा दिया गया है। यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब बीते एक महीने से भी ज्यादा वक्त से डोकलाम को लेकर चीन के साथ भारत का विवाद चल रहा है। चीन लगातार भारत से पीछे हटने को कह रहा है, जबकि भारत का कहना है कि चीन हमारे इलाके में घुसपैठ कर रहा है। बता दें कि डोकलाम भारत-चीन-भूटान का ट्रायजंक्शन है। इसी विवाद के बीच आज सुषमा स्वराज ने भूटान के विदेश मंत्री से मुलाकात की थी।