
22 अगस्त को देशभर में बैंक बंद रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन यानी UFBUके आह्वान पर देश के 10 लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। इस हड़ताल में SBI, PNB, बैंक ऑफ बडौदा, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूको आदि बैंकों के अधिकारी- कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ये लोग तीन मुद्दों पर विरोध और छह मांगे को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि उनका विरोध जन-विरोधी बैंकिंग सुधारों , कॉरपोरेट अनार्जक आस्तियों को बट्टे खातों में डालने और बैंक शुल्कों में वृद्धि को लेकर है। इसके साथ ही अनार्जक आस्तियों की वसूली पर संसदीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करने, खराब ऋणों की वसूली के लिए कठोर उपायों को अमल में लाने, प्रस्तावित एफआरडीआई बिल की वापसी, बैंक बोर्ड ब्यूरो के उन्मूलन, सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती करने आदि मांगों का निस्तारण करने की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त की हड़ताल के बाद कोई ठोस निर्णय नहीं निकलने पर यूनियन के आह्वान पर अग्रिम आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।