
चण्डीगढ़, 28 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के लोगों तथा डेरा प्रेमियों से आज सीबीआई न्यायालय द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के मामले में आए निर्णय का सम्मान करने और राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की। श्री खट्टर ने यहां कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं हैं और न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई न्यायालय ने आज दो युवतियों के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दस-दस साल, कुल 20 साल की सजा सुनाई हैं और 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को ध्यान रखते हुए न्यायालय के निर्णय का हमें सम्मान करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस निर्णय के संबंध में प्रदेश में शांति कायम रखने के लिए इंतजाम किए गए हैं और कानून एवं व्यवस्था को बिगडऩे नहीं दिया जाएगा और यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाडऩे का प्रयास करता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।