
सिरसा, 28 अगस्त। साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को रोहतक की सुनारिया जेल में सजा सुनाई गई, वहीं सेना और पुलिस सिरसा के डेरे सच्चा सौदा को खाली करवाने में जुटी हुई है। सिरसा के डेरे से तीन दर्जन से भी ज्यादा बच्चों को रिलीज़ किया गया है। चाइल्ड प्रोटेक्शन की टीम और पुलिस बच्चों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को किसी अज्ञात जगह पर शिफ्ट किया गया है। तीन दर्जन से ज्यादा बच्चों में कई की उम्र 7 से 8 साल की है।
बताते चलें कि साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी डेरा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज रोहतक कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी। सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह राम रहीम को सजा सुनाएंगे। जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर से स्टाप के साथ रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचेंगे। राम रहीम को दोपहर करीब 2।30 बजे सजा सुनाई जा सकती है। वहीं हालात को देखते हुए रोहतक में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद कर दी गई है। हालांकि सिरसार को छोड़ कर पूरे प्रदेश में अभी कहीं कर्फ्यू नहीं है। रोहतक जेल के तीन किलोमीटर के दायरे में बीएसएफ तैनात है।