
शिमला, 29 अगस्त। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में गुडिय़ा गैंगरेप-मर्डर मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) प्रमुख तथा पुलिस महानिरीक्षक जहूर जैदी समेत आठ पुलिसकर्मियों को आज गिरफ्तार किया। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी, पुलिस उपअधीक्षक मनोज जोशी, एसएचओ राजिन्द्र सिंह, एएसआई दीप चंद तथा हेड कांस्टेबल सूरत सिंह, मोहन लाल तथा रफीक अली और कांस्टेबल रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। श्री गौड़ ने कहा कि इस कांड के मुख्य आरोपी सूरज की हिरासत में मौत होने के कारण सभी को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी बलात्कार तथा मुख्य आरोपी की हत्या के मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल तथा न्यायमूर्ति संदीप शर्मा की खंडपीठ के समक्ष कहा था कि एसआईटी के सदस्यों द्वारा जांच में सहयोग नहीं की जा रही है। उच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई के छह सितंबर की तारीख मुकर्रर की थी तथा सीबीआई को स्थिति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये थे।