
बागपत, 29 अगस्त। सिरसा के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम को जिला प्रशासन ने पूरी तरह खाली करा दिया गया है और वहां अब खेती और पशुओं की देखभाल के लिए कुछ ही सेवादार बचे हैं । अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज यहां बताया कि सिरसा (हरियाणा) में स्थित डेरा मुख्यालय के बाद बरनावा का दूसरा सबसे बड़ा आश्रम है। करीब साढ़े सात सौ बीघे में बनाया गये इस आश्रम पर खेती और पशुपालन का काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि डेरा प्रमुख को गत 25 अगस्त को सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार देने के बाद ही आश्रम पर आने वाले बंद हो गये थे और केवल 20-22 सेवादार यहां खेती और पशुओं की देखभाल के लिए अन्दर बचे हैं। आश्रम पर पुलिस बल तैनात है।