मुंबई मूसलाधार बारिश से बेहाल…

मुंबई, 29 अगस्त। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने से मुंबई बेहाल है। मुंबई में मंगलवार को 9 घंटे में 298 मिलीमीटर बारिश हुई। यानी करीब 30 सेंटीमीटर या तकरीबन 12 इंच। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। इसका असर ट्रेन और रोड यातायात पर पड़ा। कई इलाकों में लोकल ट्रेन नहीं चलीं। लो विजिबिलिटी की वजह से छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन को कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा। मुंबई में लगातार बिना रुके तूफान के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से सिर्फ जनता ही नहीं अस्पताल और लालबाग के राजा भी प्रभावित हुए हैं, मुंबई के प्रसिद्ध गणपति लालबाग के राजा का दर्शन बारिश के कारण आज बंद कर दिया गया है और यह पहली बार है, जब लाल बाग के राजा के दर्शन को बंद किया गया है। केईएम अस्पताल के समीप अत्यधिक पानी भर जाने के कारण तल मंजिल के लगभग 30 मरीजों को पहली मंजिल में भेजा गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने भीषण बारिश को देखते हुए आज छुट्टी घोषित कर दी है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस मुबई महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में पहुंच कर बारिश की जानकारी ली। महानगर पालिका ने सतर्कता जारी की है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार ने मुंबई से सटे रायगढ़ जिला के लोगों को भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नदी के किनारे रहने वाले सतर्क रहें क्योंकि नदी में भी जल स्तर बढ़ सकता है। मुंबई की जीवन रेखा लोकल ट्रेन (हार्बर लाइन, पश्चिम और मध्य रेलवे) की सेवा पूरी तरह ठप हो गयी है। ट्रेन के अलावा सडक मार्गों में भी पानी भर गया है और सड़कों पर वाहन भी प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा विमान यातायात भी प्रभावित हुआ है। ज्वार के कारण समुद्र में आज शाम लगभग 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है और यदि इसी तरह बारिश जारी रहती है तो मुंबई की समस्या और बढु सकती है क्योंकि समुद्र में ज्वार के कारण मुंबई के बारिश का पानी समुद्र में जा नहीं सकेगा और पानी के नहीं निकलने के कारण जल जमाव बढ़ जायेगा। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडऩवीस ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश के कारण हालात और भी गंभीर हो सकता है इसलिए घर से बाहर नहीं निकलें और यदि कोई भी व्यक्ति कहीं फंस गया है और उसे मदद की जरूरत है तो फोन करें पुलिस आपकी मदद के लिए पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि आप रास्ते में हैं और पानी अत्यधिक भर गया है तो कार से नीचे उतर जायें अन्यथा अधिक पानी होने के कारण कार का दरवाजा नहीं खुलने पर परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज की बारिश 26 जुलाई 2005 से भी अधिक तेज है और यह बारिश लगातार जारी रह सकती है। निचले इलाकों में बारिश का पानी बढऩे के कारण कुछ घरों में पानी घुस गया और लोग अपना सामान खाट के ऊपर रख रहे हैं ताकि सामान खराब नहीं हो। मध्य मुंबई के लोअर परेल और एलफिंस्टन में हालात अधिक खराब हैं। मुंबई में 10 दिवसीय गणेशोत्सव चल रहा है और पांचवे दिन कुछ लोग गणेश विसर्जन करेंगे लेकिन तेज बारिश और समुद्र में ज्वार के कारण विसर्जन में भी समस्या हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *