18 लड़कियों सहित 650 लोग डेरा से निकाले…

सिरसा, 29 अगस्त। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से जिला प्रशासन ने आज 18 लड़कियों के साथ राम रहीम के 650 अनुयाइयों को बाहर निकाला। डेरा में अब राम रहीम के सिर्फ 250 से 300 समर्थक बचे हैं। पुलिस उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि सभी कानूनी कार्रवाई के बाद डेरा से 18 लड़कियों को निकाला गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ये लड़कियां बाल संरक्षण अधिकारी की निगरानी में हैं और उन लोगों को बाद में अलग-अलग बाल संरक्षण संस्थानों में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में शांति है और डेरा की ओर जाने वाली सड़कों को छोड़कर शहर में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कफ्र्यू में ढील दी गयी थी। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थान तथा बैंक खुले रहे तथा लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर सेना, अद्र्घ सैनिक बल तथा पुलिस को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *