खट्टर ने शाह को सौंपी रिपोर्ट, इस्तीफे से किया इन्कार…

नयी दिल्ली, 30 अगस्त। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरमीत राम रहीम प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से सही समय पर उचित कदम उठाये जाने का आज दावा किया और कहा कि राज्य में स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य, शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। श्री खट्टर ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सही समय पर उचित कदम उठाये हैं और अब सब चीजें ठीक हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार की ओर से भाजपा अध्यक्ष को सभी संबंधित घटनाक्रमों पर रिपोर्ट से अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में राज्य सरकार ने बड़े धैर्य और संयम के साथ काम किया तथा अदालत के हर आदेश का पालन किया। राज्य में अब स्थिति सामान्य और शांतिपूर्ण है। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक इंतज़ाम किये हुए हैं। गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद भड़की हिंसा में 38 लोगों के मारे जाने के मद्देनजर विपक्ष की उनके इस्तीफे की मांग पर उन्होंने कहा कि राज्य में सब कुछ ठीक है और इस्तीफा मांगने वाले इस तरह की मांग करते रहते हैं। पंचकूला की केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत में राम रहीम को दोषी करार देने के बाद हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में डेरा समर्थकों ने हिंसा और आगजनी की थी जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *