
सदर विधायक सुचि चौधरी ने किया उद्घाटन , कई प्रांतों की नामचीन टीमें भाग ले रही हैं
बिजनौर। जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के अंतर्गत बुधवार को बिजनौर क्लब परिसर में बिजनौर टाइम्स समूह के संस्थापक स्वर्गीय बाबूसिंह चौहान एवं डीएसएम धामपुर के सीईओ श्री संदीप शर्मा के पूज्य पिताजी स्वर्गीय ब्रजेश्वर स्वरूप शर्मा की स्मृति में अंतर्राज्यीय डे-नाइट बॉलीवाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सुचि मौसम चौधरी ने नेट में बंधी बॉलीवाल का फीता काटकर तथा उद्घाटन मैच खेलने वाली बिजनौर स्टेडियम व रामपुर की टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों एवं खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न बताया।
उद्घाटन मैच बेहद रोमांचक रहा। तत्पश्चात दूसरा मैच मुजफ्फरनगर एवं मुरादाबाद की टीमों के बीच खेला गया। विशिष्ट अतिथि श्री भाग सिंह जनरल मैनेजर एक्युरेट फूड्स एण्ड बे्रवरेज प्रा. लि., युवा व्यवसायी एवं व्यापारी नेता श्री सुमित सिंघल व श्री अचल अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री नीरज चौधरी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट के द्वितीय मैच का शुभारंभ किया। वरिष्ठ बॉलीवाल प्लेयर जयनारायण अरुण, भाईजी व मो. असलम, सी.डी. शर्मा, सुबोध शर्मा, सुशील कर्णवाल, सतीश चंद त्यागी, अचल महर्षि, बिजेंद्र पाल सिंह, जितेंद्र राणा, सूर्यमणि रघुवंशी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
टूर्नामेंट के संयोजक ओमवीर राणा व बॉलीवाल कोच अजीत तोमर ने अतिथियों का बैज लगाकर तथा माल्र्यापण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं मैच कमेंट्री जबर सिंह तथा राजेंद्र सोलंकी ने की। टूर्नामेंट को देखने के लिए भारी संख्या में बॉलीवाल प्रेमी पहुंचे। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की अनेक टीमों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का समापन कल (आज) होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि धामपुर शुगर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीईओ) श्री संदीप शर्मा होंगे।