
चांदपुर। शनिवार की सुबह गजरौला की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजाइर कार के अनियंत्रित होकर तालाब में गिर जाने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कार को तालाब से बाहर निकाला। कार की तलाशी में पुलिस को एक बैग मिला, जिसमें साढ़े पांच लाख रुपए थे। घटना की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे गजरौला की ओर से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार सख्ंया डीएल 3 सीबीजे 0315 ग्राम दरबाड़ा में सड़क किनारे स्थित तालाब में गिर गई। कार के तालाब में गिरने की खबर पूरे गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों सुधीर कुमार, पिंकू, टीकम सिंह, लवी, अशोक कुामर सोनू आदि ने तालाब में घुसकर कार के अंदर मौजूद दोनों लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और उन्हें सीएचसी स्याऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम मदनपाल पुत्र मुखराम सिंह निवासी आदोपुर है। गम्भीर रूप से घायल का नाम शिवांग शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा है। वह मुहल्ला शम्भा बाजार बिजनौर का रहने वाला है। शिवांग को उपचार के लिए बिजनौर रैफर कर दिया गया है। मौत की खबर से मृतक मदनपाल सिंह के घर कोहराम मच गया। ग्रामीण व उधर से गुजर रही के्रन ने तालाब में पड़ी गाड़ी को बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अंशू जैन व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसके गौड़ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की उपस्थिति में पुलिस ने बैग में अंदर रखी नकदी को गिना, जो साढ़े पांच लाख रुपए निकली। पुलिस ने नकदी को कब्जे में लिया। बताया जाता है कि कार में सवार लोग बुलन्दशहर से भुगतान लेकर बिजनौर जा रहे थे।