
बिजनौर। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्किल इंडिया मिशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उद्घाटन बिजनेस टाईकून भारत सिंह नेगी ने फीता काटकर किया।
सोमवार को बैराज रोड पर प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए बिजनेस टाईकून भारत सिंह नेगी ने कहा कि भारत सरकार प्रत्येक जनपद में एक प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र की स्थापना कर रही है, जिसमें 18 साल से उऊपर बेरोजगार युवक युवतियों को नि:शुल्क शिक्षण दिया जायेगा एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे।
बिजनौर में इम्पावर प्रगति के सौजन्य से खोले गये केन्द्र की जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट हैड शादाब हाशमी ने छात्रों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताया तथा योजना से जुड़कर अच्छा भविष्य बनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन केन्द्र प्रमुख अंकुर चौहान ने किया तथा कहा कि केन्द्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर मोबाइल रिपेयरिंग, सीसीटीवी रिटेल ट्रेनिंग, कोरियर डिलीवरी एवं ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग दी जायेगी तथा बच्चों का भविष्य सुधारा जायेगा।
उद्घाटन अवसर पर चौधरी ब्रजवीर सिंह, अमित लाल, नीरज, यश, लोकेन्द्र आदि मौजूद रहे।