
लखनऊ। यूपी रोडवेज 60 वर्ष या उससे अधिक की उम्र वाली महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का तोहफा लेकर आया है। सरकार अब अपनी साधारण बसों में महिलाओं को बिना टिकट के ही सफर कराएगी। मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा की मानें तो फिलहाल महिलाओं को रोडवेज की करीब 19 हजार साधारण बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। यह योजना स्वतंत्रता सेनानी ओर पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को दी जा रही मुफ्त यात्रा की तर्ज पर शुरू की जा रही है।
अधिकारियों की मानें तो महिलाओं के लिए ये सुविधा सितम्बर के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के नेतृत्व में मुफ्त यात्रा के कार्ड बनाए जाएंगे। कार्ड बनवाने के लिए उम्र और पते का साक्ष्य और पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। प्रधान प्रबंधक संचालन गाबा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को साधारण बसों में ही ये सुविधा देने की बात की गई है। अगर विभाग वॉल्वो, स्केनिया, शताब्दी और जनरथ में भी महिलाओं को मुफ्त यात्रा की इजाजत देता है और उसके लिए भुगतान करता है तो जल्द ही इन बसों में भी मुफ्त यात्रा कराई जाएगी।