
नई दिल्ली, 14 सितम्बर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों में आए दिन हिंसा और प्रताडऩा की होने वाली घटनाओं को गंभीरता से लिया है। इसके मद्देनजर अब बोर्ड ने खुद से सबद्ध स्कूलों की सुरक्षा ऑडिट करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को जारी नए सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी करने पर स्कूलों की मान्यता तक रद्द करने की चेतावनी दी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान स्कूल में गत दिनों एक बच्चे की निर्मम हत्या के मद्देनजर सीबीएसई ने यह कदम उठाया है। स्कूलों को गुरुवार को जारी ताजा निर्देश के मुताबिक बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह स्कूल प्रशासन की है। निर्देश में कहा गया है कि यह हर बच्चे का अधिकार है कि वह भय मुक्त माहौल और सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त करे और उसका किसी तरह शारीरिक या मानसिक शोषण या प्रताडऩा न हो।
सीबीएसई ने अपने निर्देश में सभी स्कूलों को सीसीटीवी लगाने को कहा गया है। माली, चपरासी तथा वाहन चालक सहित सभी स्टाफ का पुलिस सत्यापन के साथ मनोस्थिति विश्लेषण कराने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा छात्रों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करने को कहा गया है। हर स्कूल में अभिभावकों, छात्रों तथा शिक्षकों के बीच एक समिति गठित करने को कहा गया है, जो बच्चों की शिकायतें सुनेगी। सीबीएसई ने स्कूलों से दो महीने के भीतर रिपोर्ट देकर यह बताने को कहा है कि इन निर्देशों का कितना अनुपालन हुआ है।