
नई दिल्ली, 25 सितम्बर। मेट्रो का सफर करने के लिए अब यात्रियों को जेब और ढीली करनी होगी। पहले फेज के बाद अब दूसरे फेज का किराया बढ़ाने की तैयारियां चल रही हैं। अभी तक मेट्रो में सफर करने के लिए कम से कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये देने पड़ते हैं। इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) मई में किराया बढ़ा चुका है। मई में बढ़े किराए के बाद डीएमआरसी के आंकड़ों पर नजर डालें तो यात्रियों की संख्या में कमी आई है। अब डीएमआरसी दूसरे फेज में फिर से किराया बढ़ाने जा रहा है। बढ़े हुए किराए की नई दरें एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। डीएमआरसी की मानें तो 2 किमी तक के लिए 10 रुपये, 2 से 5 तक के लिए 15 की जगह 20 रुपये, 5 से 12 तक के लिए 20 की जगह 30 रुपये, 12 से 21 तक के लिए 40 रुपये देने होंगे।
डीएमआरसी के सर्वे में ये बात सामने आई है कि मेट्रो में सबसे ज्यादा नौकरी पेशा लोग ही सफर करते हैं। ये वो लोग हैं जो हर महीने 10 से 30 हजार रुपये कमाते हैं। जबकि 50 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने वाले लोग कम ही मेट्रो में सफर करते हैं।