बिजनौर नगर निकाय चुनाव 2017 – नामांकन प्रक्रिया शुरू पहले दिन नहीं हुई एक भी नामजदगी…

सभासद पद के लिए 61 व अध्यक्ष पद के लिए खरीदे गये 3 नामांकन पत्र

बिजनौर। निकाय चुनावों के लिए रविवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामजदगी नहीं कराई। बिजनौर नगर पालिका परिषद एवं झालू व मण्डावर नगर पंचायतों के लिए सदस्य पद के 61 तथा अध्यक्ष पद के लिए मात्र तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे।
रविवार को जिला मुख्यालय पर स्थित आरजेपी इंटर कलेज में नामजदगी के लिए काउंटर लगाए गए। बिजनौर, झालू और मण्डावर से सभासद व अध्यक्ष पद के अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं। एक काउंटर पर 6 से 8 वार्डों तक के नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे, जबकि अध्यक्ष पद के लिए नगर पालिका बिजनौर और नगर पंचायत झालू व मण्डावर के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए हैं। नामजदगी के पहले दिन बिजनौर, झालू व मण्डावर के 61 सभासद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने पर्चे खरीदे, जबकि अध्यक्ष पद के लिए मात्र तीन पर्चे खरीदे गए। नामजदगी के पहले दिन सिर्फ पर्चे खरीदे गए। एक भी नामजदगी नहीं हुई। प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये हैं। आरजेपी इंटर कालेज के बाहर बैरिकेडिंग की गई और बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई। सीओ सिटी गजेन्द्र पाल सिंह व एसडीएम सतेन्द्र सिंह कालेज में मौजूद रहे। सोमवार को भी कम ही नामांकन पत्र दाखिल होने की सम्भावना है, क्योंकि अभी तक प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किये। अध्यक्ष पद के ज्यादातर उम्मीदवार अपने आकाओं के यहां डेरा डाले हुए हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि समाजवादी पार्टी सोमवार को नगर पालिका और नगर पंचायतों के उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। बीएसपी, भाजपा व कांग्रेस भी अंतिम सूची तैयार करने में लगी हुई हंै। नामजदगी का समय 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है। 2 नवम्बर तक सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती हैं। वहीं सभासद पद के लिए भी अभी सिंबल एलाट नहीं किए गए। इसलिए सिम्बल पर चुनाव लडऩे वाले सभासद प्रत्याशी भी अभी नामजदगी नहीं करा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *