बिजनौर – मूवी मेला का आयोजन कर कौशल विकास योजनाओं की जानकारी दी…

 बिजनौर – ग्राम घासीवाला बंगाली कॉलोनी में एमपॉवर प्रगति के सौजन्य से संचालित प्रधान मंत्री कौशल केंद्र बैराज रोड बिजनौर द्वारा मूवी मेले का आयोजन किया गया, जिसके तहत गांव के युवा वर्ग की विभिन्न चलचित्र के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर केंद्र प्रबंधक अंकुर चौहान ने युवाओं को कौशल विकास के फायदों एवं संभावनाओं से अवगत कराया।

ज्ञात हो कि एमपॉवर प्रगति की ओर से चलाये जा रहे प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में 10वीं, 12वीं पास 18 वर्ष से ऊपर के युवक – युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किआ जाता है तथा इसके उपरांत यहाँ रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाते है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान समर मालिक, निरादरी मजूमदार व सपनराय का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर एमपॉवर प्रगति की ओर से आशु गुप्ता, यश पाराशर, रमन रस्तोगी, प्रशांत शर्मा, देवेश, विभोर एवं मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे|

 

(बिजनौर टाइम्स ग्रुप)

 Team YMI! India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *