मुख्तार अब्बास नकवी ने की हज 2018 की प्रक्रिया की घोषणा…

मुंबई, 12 नवम्बर। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज यहां हज 2018 की प्रकिया की घोषणा की। श्री नकवी ने यहां हज हाउस में हज 2018 प्रक्रिया की घोषणा करते हुए कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने हज की घोषणा पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग एक महीने से भी पहले कर दी है। इससे सभी सम्बंधित एजेंसियों को तैयारी करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा जिससे हज यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराये जाने में मदद मिलेगी। हज 2018 की घोषणा हो जाने से हज से सम्बंधित सारी प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। हज यात्रा पर जाने वाले लोग 15 नवम्बर से आवेदन पत्र भर सकते हैं। श्री नकवी ने आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस नया हज मोबाइल ऐप भी लांच किया। इस ऐप के लांच होने से हाजियों को ऑनलाइन आवेदन करने में बड़ी सहूलियत होगी। हज के लिए आवेदन, पूछताछ एवं सूचना, हज से सम्बंधित नवीनतम गतिविधियों की जानकारी और ई-पेमेंट सुविधा इस ऐप की खासियत है। इस ऐप से पंजीकरण भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्रा को पूरी तरह ऑनलाइन करने की दिशा में काम कर रही है ताकि आसानी और पारदर्शिता के साथ लोग हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकें। श्री नकवी ने कहा कि हज 2018 नई हज नीति के आधार पर किया जायेगा।

 

नई हज नीति तैयार करने वाली उच्च स्तरीय समिति ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं जिन पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई हज नीति का उद्देश्य हज यात्रा को और अधिक सरल-सुगम और पारदर्शी बनाना है। हज यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *