
बिजनौर। मंगलवार को पुलिस ने जानी के चौराहे से रामलीला तक अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे एसएसआई देवेन्द्र सिंह धामा के नेतृत्व में पुलिस टीम जानी के चौराहे पर पहुंची और सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटवाया। पुलिस टीम जेसीबी साथ लेकर गई थी। पुलिस टीम को जहां-जहां अतिक्रमण नजर आया। वहां-वहां जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने जानी के चौराहे से रामलीला तक अतिक्रमण हटवाया। पुलिस टीम को देख दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। अनेक दुकानदार दुकानों के शटर डालकर इधर-उधर हो गये।