बिजनौर – सचिव पद पर हुआ डीएम जगतराज का प्रमोशन…

बिजनौर। लोकप्रिय डीएम जगतराज त्रिपाठी का शासन में सचिव पद पर प्रमोशन हो गया है। शीघ्र ही उन्हें नई नियुक्ति मिल जायेगी। नये साल में जिले की बागडोर भी नये जिलाधिकारी के हाथों में होगी। अपने लगभग सवा साल के कार्यकाल में जिलाधिकारी जगतराज ने जनपदवासियों के दिलों में अलग स्थान बनाया। एक ओर जहां उन्होंने शासन की योजनाओं को जमीन पर उतारने में गहरी दिलचस्पी ली, वहां दूसरी ओर जनसमस्याओं का समाधान भी पूरी शिद्दत के साथ किया। उनकी भाषण शैली के भी लोग मुरीद रहे।
श्री जगतराज ने सपा सरकार के दौरान 15 सितम्बर 2016 को जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला था। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास में अभूतपूर्व योगदान किया। उन्होंने हर खास-ओ-आम की बात सुनी और जायज काम करने में सक्रियता दिखाई। उनकी सादगी तथा व्यवहार कुशलता लोगों के मन को भा गई। आम लोगों से सीधा संवाद करने में उनका कोई सानी नहीं। वे अपने कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की बात सुनते हैं और उनकी समस्या का समाधान कराने का पूरा प्रयास करते हैं। वे अपने कार्यकाल में पूरी तरह निर्विवाद रहे। उनके कार्यकाल में विधानसभा व नगर निकायों के चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। श्री जगतराज ने न सिर्फ सत्तापक्ष का विश्वास प्राप्त किया, अपितु विपक्ष को भी निराश नहीं किया। विपक्षी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के न्यायोचित कार्यों को करने में उन्होंने कोई गुरेज नहीं की। इसके साथ ही गरीबों, वंचितों, दिव्यांगों तथा वृद्धों की सेवा करने में वे पीछे नहीं रहे। उन्होंने कई गरीब व्यक्तियों के इलाज में भी आर्थिक सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *