
भूसे में छिपाकर हरियाणा से बिजनौर लाई जा रही थी
बिजनौर। पुलिस ने हरियाणा से बिजनौर लाई जा रही लगभग 30 लाख रुपये की शराब पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। ये शराब मिनि ट्रक में भूसे में छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने मिनि ट्रक चालक व हैल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चालक व हैल्पर ने शराब तस्करों के नाम भी पुलिस को बता दिये हैं। इनमें से एक झालू का व एक हीमपुर दीपा का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी व शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध मिनि ट्रक को रोककर तलाशी ली। मिनि ट्रक में भूसा भरा हुआ था। पुलिस ने ट्रक की बारीकी से तलाशी ली तो भूसे में छिपी हुई हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की 525 पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ट्रक को थाने ले गई। पुलिस ने ट्रक चालक व हैल्पर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये ट्रक चालक व हैल्पर ने बताया कि वे शराब पानीपत हरियाणा से लाये हैं। शराब झालू के रवि पुत्र राजेंद्र व हीमपुर दीपा के नीरज पुत्र हेतराम ने मंगाई थी। पुलिस ने पकड़ी शराब के अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई है। इस सम्बंध में पुलिस दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पकड़े गये चालक व हैल्पर से पूछताछ की जा रही है।