भारत को शक्तिशाली बनाना चाहते हैं मोदी- नेतन्याहू

अहमदाबाद, 17 जनवरी। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं और इसे दुनिया के शक्तिशाली देशों की जमात में पहुंचाने के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। श्री नेतन्याहू ने अहमदाबाद जिले में बावला इलाके के देव धोलेरा गांव में नवाचार तथा नयी पीढ़ी के उद्यमियों को बढ़ावा देने वाली संस्था आई-क्रिएट के औपचारिक उदघाटन के मौके पर श्री मोदी की मौजूदगी में अपने संबोधन में कहा कि आई पॉड और आई पैड के बाद अब दुनिया को आई क्रिएट को भी जानने की जरूरत है जिसकी नींव श्री मोदी ने अपने मुख्य मंत्रित्वकाल में रखी थी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने तकनीक और युवाओं की ताकत को समझ लिया है। उन्होंने कहा अब प्रधानमंत्री मोदी भारत को अपने नेतृत्व और सोच की ताकत से बदलने में जुटे हैं।

वह भारत में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं और इसे तेजी से दुनिया के शक्तिशाली देशों की जमात में शामिल करने में लगे हैं। ऐसा वह नवाचार की ताकत के जरिये कर रहे हैं। दुनिया को बदलने की सोच रखने वाले युवा उद्यमियों के आशावाद की सराहना करते हुए श्री नेतन्याहू ने कहा कि वह और श्री मोदी, दोनों ही बहुत युवा और आशावादी हैं। इजरायली प्रधानमंत्री कहा कि आई क्रिएट इजरायल और गुजरात के बीच आपसी सहयोग का कोई पहला अवसर नहीं है। गुजरात में 2001 में आए भीषण भूकंप के दौरान इजरायल ने कई फील्ड अस्पताल स्थापित किये थे। एक सौ साल पहले इजरायल के हायफा शहर की मुक्ति के लिए हुई लड़ाई में कई भारतीय सैनिक सम्मिलित हुए थे जिनमें से कई गुजराती थे। श्री नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल भारत के साथ जल, कृषि, स्वास्थ्य और जीवन विज्ञान समेत सभी क्षेत्रों में भागीदारी के लिए तैयार है। उन्होंने अपने करीब आठ मिनट लंबे अंग्रेजी भाषण का समापन ‘जय हिंद, जय भारत और जय इजरायलÓ कह कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *