सेंसेक्स हुआ 35 हजारी, निफ्टी भी 10,800 के पार

मुंबई, 17 जनवरी। बीएसई का सेंसेक्स आज पहली बार 35 हजार अंक के आंकड़े को पार कर 310.77 अंक की बढ़त में 35,081.82 अंक पर पहुंच गया। सरकार के बाजार से अतिरिक्त ऋण लेने में कटौती की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बनने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बीच कारोबार में 10,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने के बाद गत दिवस के मुकाबले 88.10 अंक ऊपर 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 17.25 अंक की गिरावट में 34,753.80 अंक पर खुला। हालांकि, चौतरफा लिवाली के बीच खुलते ही यह हरे निशान में पहुंच गया। एकदम शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में जरूर रहा और 34,700.82 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद बाजार में लिवाली का जोर रहा और सेंसेक्स का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 35,118.61 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.89 फीसदी यानी 310.77 अंक ऊपर 35,081.82 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर आरंभ में दबाव था, लेकिन बाद में दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों के साथ इनमें भी लिवाली ने जोर पकड़ा। बीएसई का मिडकैप 0.66 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.43 प्रतिशत की तेजी में क्रमश: 17,932.37 अंक और 19,687.57 अंक पर बंद हुये। बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी रही। पूँजीगत वस्तुएं, बैंकिंग, पीएसयू, आईटी और स्वास्थ्य समूहों के सूचकांक एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स की तेजी में आईटी और बैंकिंग का सबसे ज्यादा योगदान रहा। एक्सिस बैंक के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक उछले।
भारतीय स्टेट बैंक ने करीब साढ़े तीन प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और यस बैंक ने ढाई प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया।

बीएसई में कुल 3,044 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,458 के शेयर बढ़त में और 1,443 के गिरावट में रहे। शेष 143 के शेयर पूरे दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी दो अंक की बढ़त में 10,702.45 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में 10,666.75 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद लगातार चढ़ता हुआ एक समय यह 10,803 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। सूचकांक पहली बार 10,800 अंक से ऊपर पहुँचा है। अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.82 प्रतिशत यानी 88.10 अंक ऊपर 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 38 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 12 के लाल निशान में रहे।
वैश्विक स्तर पर अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.25 फीसदी और जापान के निक्की में 0.35 प्रतिशत की गिरावट रही।
यूरोप में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 फीसदी लुढ़क गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *