बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर भी बनेंगे स्मार्ट शहर

नयी दिल्ली, 19 जनवरी। उत्तर प्रदेश के बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर को भी स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट शहर मिशन के तहत सरकार ने आज नौ और शहरों के नामों की घोषणा की जिनमें दादर और नगर हवेली के सिलवासा शहर को पहले स्थान पर रखा गया है। आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने आज इन शहरों की घोषणा करते हुए बताया कि सिलवासा, बरेली, मुरादाबाद और सहारनपुर के साथ साथ तमिलनाडु के इरोड, दमन और दीव के दीव, बिहार के बिहार शरीफ, अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर और लक्षद्वीप के कावारत्ती को भी स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि इन शहरों में लगभग 410 परियोजनाओं के प्रस्ताव आये हैं जिन के लिए 12 हजार 824 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। श्री पुरी ने कहा कि चौथे चरण के शहरों की घोषणा के बाद स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किये जाने वाले शहरों की संख्या 99 हो गयी है और अब केवल एक शहर का चयन किया जाना बाकी है। इन 99 शहरों को विकसित करने के लिए 2 लाख 3 हजार 979 करोड़ रूपये की जरूरत होगी।

मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद देश के 100 शहरों की कायापलट कर इन्हें स्मार्ट शहरों के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *