
बिजनौर। मदीहा एजुकेशन वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत नेहरू प्रशिक्षण संस्थान पर छात्र-छात्राओं ने फैशन डिजाइनिंग ड्रेस की प्रदर्शनी लगायी गयी। शुक्रवार को मौ. नई बस्ती स्थित नेहरू प्रशिक्षण संस्थान पर आयोजित फैशन डिजाइनिंग प्रदर्शनी का शुभारम्भ आईटीआई के प्रधानाचार्य पीपी अत्री ने किया। संस्थान की प्रबंधक प्रीति शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा से अवगत कराया।
सेन्टर डायरेक्टर अनुज कुमार शर्मा ने कौशल विकास मिशन के विषय में जानकारी दी व अधिक से अधिक छात्राओं को पे्रेरित किया।
सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सेवायोजन में पंजीकरण अवश्य करायें तथा उन्हें सेवायोजन से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी। कौशल विकास के एमआईएस मैनेजर मौ. अनीस अहमद ने छात्र-छात्राओं को स्वयं रोजगार करने हेतु प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथि डा. सूर्यमणि रघुवंशी, डा. यश अग्रवाल, राकेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में राखी, मनीषा, मीनाक्षी, तरन्नुम, आंचल, प्रीति, मुस्कान, रुपाली, दीपशी आदि छात्राओं का सहयोग रहा।